लखनऊ। लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज डी० ब्लॉक प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर अवकाश प्राप्त डिप्टी डायरेक्टर बचत की अमरावती कुशवाहा ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर श्रीमती कुशवाहा जी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व और एक अच्छा नागरिक बनने पर जोर दिया। कॉलेज की प्रधानाचार्या रीति कुशवाहा ने संविधान निर्माण एवं संविधान की विशेषतायें बतायी देश प्रेम पर कहानी सुनाई। बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गणतंत्र द्वारा दिवस की पूर्व संध्या पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कक्षा 10 में आरोही 5 ने प्रथम अभय-1 ने द्वितीय विद्याशीं-५ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निब-ध प्रतियोगिता में सताक्षी-१. प्रथम, आयाती । द्वितीय स्थान प्राप्त किया विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।
बालिका इंटर कॉलेज द्वारा इस गणतंत्र दिवस पर बहुत से कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
