लखनऊः इटौंजा पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोपी को किया गिरफ्तार
January 27, 2026
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन इटौंजा थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की को भगा ले जाने व्यक्ति को इटौंजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इटौंजा थाना स्थानीय पर वादी की नाबालिग पुत्री को घर से विपक्षी द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 219ध्2025 धारा 87ध्137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। वही महिला सम्बन्धी अपराध को अत्यंत गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुये इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय यादव के निर्देशन मे थाना इटौंजा पुलिस बल द्वारा अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता को पूर्व मे सकुशल बरामद किया गया था और अभियुक्त रिजवान पुत्र जलील नि० वार्ड नं0-2 कटरा मोहल्ला नगर पंचायत महोना थाना इटौजा लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र इटौंजा से पाक्सो एक्ट मे गिरफ्तार किया। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए इटौंजा पुलिस ने जेल भेज दिया है।
