तिलोई: कप्तान साहिबा! मंदिर में चोरी मामले में सप्ताह बाद भी पुलिस के हांथ खाली
January 24, 2026
तिलोई/अमेठी। बीती 17 जनवरी शनिवार की रात्रि मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे मुकुंद मजरे रमई गांव में वैष्णो देवी माता के मंदिर में तकरीबन सात लाख कीमती सोने और चांदी के आभूषण चोरी मामले मे मोहनगंज पुलिस के हाथ आज एक सप्ताह बाद भी खाली हैं।पूरे मुकुंद गांव स्थित मंदिर में हुई लाखों की घटना का कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लगा है।सूत्रों की मानें तो मंदिर में चोरी घटना के संदेह में पुलिस ने अब तलक दर्जनों संदिग्धों को उठाकर उनसे पूछताछ और उनका दोहन कर चुकी है बावजूद पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।आलम यह है कि अब तो क्षेत्र के लोगों भी पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने लगे हैं।पूरे मुकुंद गांव में स्थित देवी माता के मंदिर में हुई लाखों की चोरी की घटना कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी बेखौफ चोरों ने मंदिरों व विभिन्न प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।जिनमे अधिकांश घटनाओं में पुलिस ने मुकदमा न दर्ज करते हुए मामले में लीपापोती किया है और जिन घटनाओं में मुकदमा दर्ज भी हुआ है उनका खुलासा आज तक पुलिस ने नहीं किया है।बहरहाल मंदिर के पुजारी श्यामलाल वर्मा समेत स्थानीय ग्रामीण घटना के शीघ्र खुलासे की राह देख रहे हैं।लेकिन पुलिस चोरों को खोजने के बजाय पूरे मुकुंद गांव के लोगों की चरही, भुसैला में मंदिर से चोरी हुए सोने और चांदी के आभूषण खोज रही है।बात यदि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की कि करें तो 10 सितंबर की रात्रि खानापुर चपरा निवासी किसान सुल्तान पुत्र रियाज के घर नगदी समेत सोने चांदी के जेवरातों,कुल 8 लाख से ऊपर की चोरी,20 सितंबर को घर बाहर वाकिंग को निकली भदमर गांव निवासिनी शिक्षिका सरोजनी सिंह पत्नी नरेंद्र बहादुर सिंह से बाइक सवार बदमाशों द्वारा चाकू की नोक पर 12 ग्राम सोने की चैन की लूट समेत अकेले शाहमऊ कस्बे की आधा दर्जन चोरी घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और जिन्हें गंभीरता लिया और मुकदमा भी दर्ज किया उनका खुलासा करना आज तक पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।और पुलिस लोगों के चरही भुसैला में चोरी का सामान खोज रही है।
