जायस: खादी का दबाव या खाकी की मजबूरी! सवालो के घेरे मे पुलिस महकमा! तबादला के बाद भी मलाई काट रहे पुलिसकर्मी
January 24, 2026
जायस/अमेठी। अमेठी जनपद में पुलिस अधीक्षक के आदेशों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ दिन पहले जिले के कई थानों में पुलिसकर्मियों का जिला से लेकर गैर जनपदीय जिला तक के लिये तबादला किये गए थे लेकिन जमीनी स्तर पर इन आदेशों का पालन महीनो बीत जाने के बाद होता दिखाई नहीं दे रहा है। इससे पुलिस महकमे में अनुशासन और कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। जबकि देखा जाये तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साफ छवि वाली वर्तमान पुलिस अधीक्षक महोदया हमेशा सचेत बनी रहती है। सूत्रों के अनुसार जिन पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया वे अब भी अपने पुराने थानों में तैनात हैं। जिले मे कुछ थाने तो ऐसे है जिसमे सालो पहले पुलिस कर्मी व दिवान का तबादला हो चुका था लेकिन अगंद की तरह आज भी उसी थाने मे पैर जमाये हुये सालो से पडे हुये है। माया और मोह मे चल रहे ऐसे पुलिस कर्मी आज तक नही करा सके अपनी रवांगी इस स्थिति ने थानों में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। और विभागीय व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यह भी चर्चा है कि तबादलों के पीछे दबाव और अंदरूनी हस्तक्षेप की भूमिका रही जिसके कारण एसपी कार्यालय के आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया गया इससे न केवल पुलिस विभाग की साख पर असर पड़ रहा है बल्कि कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अमेठी पुलिस अधीक्षक अपने आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई करेंगे या फिर यह मामला भी फाइलों तक सीमित रह जाएगा। जनता और विभाग दोनों की निगाहें अब विभागीय उच्चअधिकारियों के आने वाले निर्णय पर टिकी हुयी है।
.jpg)