बाराबंकी । मकर संक्रांति के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया एवं सांसद तनुज पुनिया ने क्षेत्र में आयोजित विभिन्न खिचड़ी भोग कार्यक्रमों में सहभागिता की। सबसे पहले नेताओं ने बाबू राम सेवक यादव मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित खिचड़ी भोग कार्यक्रम में शिरकत की, इसके बाद नागेश्वरनाथ मंदिर, छाया चैराहा, सरथरा सहित अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार पतंग आसमान की ऊंचाइयों को छूते हुए उड़ान भरती है, उसी प्रकार समस्त क्षेत्रवासी सफलता की बुलंदियों को छुएं। उन्होंने कामना की कि सभी के जीवन में स्नेह, प्रेम, सफलता, धन, वैभव, मिठास, हिम्मत, शांति, मस्ती और मुस्कान बनी रहे।कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे और नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
