बाराबंकी । शहर स्थित जिला अस्पताल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बाराबंकी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सात विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। यह शिविर 12 जनवरी से 23 जनवरी तक मनाए जा रहे “युवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया।फार्मा विजन के निवर्तमान राष्ट्रीय सह संयोजक आकाश पटेल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक चलने वाले युवा पखवाड़ा के दौरान परिषद द्वारा सेवा, सामाजिक एवं जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्रहित और राष्ट्रहित के साथ-साथ समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य निरंतर करती रही है।
प्रांत संयोजक अभय शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद रक्तदान एवं रक्त परीक्षण अभियानों के माध्यम से युवाओं को जागरूक करती है। कोरोना महामारी के कठिन समय में भी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भोजन, दवाइयों, ऑक्सीजन और रक्तदान के माध्यम से समाज की सेवा की।
रक्तकोष प्रभारी डॉ. वी. पी. सिंह ने कहा कि रक्तदान से डरने की आवश्यकता नहीं है। इससे शरीर कमजोर नहीं होता, बल्कि कई बीमारियों का खतरा कम होता है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी से नियमित रक्तदान की अपील की।
इस अवसर पर अभय शुक्ला, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, रचना वर्मा, साक्षी वर्मा, सलामुद्दीन व विशाल सिंह ने रक्तदान किया। शिविर में जिला परामर्शदाता पंकज कुमार वर्मा, प्रांत सहसंयोजक (सोशल मीडिया) आयुष वर्मा, जिला संयोजक योगेश सिंह, नगर मंत्री कार्तिकेय मिश्रा, नगर सहमंत्री रचना वर्मा, साक्षी वर्मा सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
