शाहबाद: अधिवक्ता के पिता की मौत पर शोकसभा हुई आयोजित
January 05, 2026
शाहबाद। सोमवार को तहसील शाहबाद परिसर में सिविल एवं न्यायिक बार एसोसियशन शाहबाद (रामपुर) की ओर से अधिवक्ता रामबाबू (एड०) के पिता जी की मृत्यू की सूचना अभिप्राप्ति पर बार एसोसिएशन की ओर से शोक संवेदनाएँ व्यक्त की गई तथा ईश्वर से मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। इस दौरान एल्डर कमेटी के चेयरमैन मनोज भारद्वाज एड०,सचिव अनोद शर्मा एड०, बार अध्यक्ष सैय्यद शाह आलम एड०,रिंकू सिंह यादव एड०,आरिफ हुसैन एड०,मंगल पांडे एड०,अभिषेक शर्मा एड०, प्रेम सिंह राजपूत,इमरान अंसारी एड०,अमर पाल सिंह एड०,रितिक कुमार आदि मौजूद रहे।
.jpg)