शुकुलबाजार: संदिग्धों पर कड़ी नजर! थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में बाजारों में पैदल गश्त
January 05, 2026
शुकुलबाजार /अमेठी। क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से थाना अध्यक्ष ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के बाजारों एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की। थाना अध्यक्ष ने गश्त के दौरान मुख्य मार्गों, चैराहों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग कराई। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने दुकानदारों व आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनकी सक्रिय मौजूदगी से बाजारों में सुरक्षा का माहौल बना रहा और आम लोगों ने राहत महसूस की। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय का माहौल है तथा आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
