प्रतापगढः सिद्धाश्रम पब्लिक स्कूल में प्रमुख ने पूर्व सैनिकों का सारस्वत सम्मान,बच्चो के मनोहारिक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध
January 28, 2026
प्रतापगढ़। जिले में सांगीपुर विकासखंड के दलापट्टी गांव स्थित सिद्धाश्रमआश्रम पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।वही भूतपूर्व सैनिकों का सारस्वत सम्मान मुख्य आकषर्ण रहा। मुख्य अतिथि अशोक सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित अभिभावक और अतिथि तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन करते नजर आए। मुख्य अतिथि अशोक सिंह बबलू ने कहा कि ग्रामीण अंचल में छोटे-छोटे बच्चों को मंच देना और उनकी प्रतिभा को निखारना किसी चुनौती से कम नहीं होता यही नहीं आज जो सीमा पर अपना योगदान दे चुके जाबाज सैनिको को सम्मान करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांगीपुर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ निरंकार सिंह ने कहा कि जो पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जा रहा है वह एक अनोखी पहल शिक्षा के साथ संस्कार और संस्कृति का समावेश ही सशक्त समाज की नींव रखता है। विद्यालय प्रबंधन इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिषेक यादव ने किया, प्रबन्धक राधेश्याम मिश्र ने आए हुए समस्त सम्मानित अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रगति आख्या प्रधानाचार्य हेमंत सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर सहायक अध्यापक डॉ.संपूर्णानंद मिश्र , पूर्व सैनिक अवधेश नारायण पांडे श्रवण कुमार मिश्रा ,भारत मिश्र ,छरूदर्जन से ज्यादा पूर्व सैनिक व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
