संग्रामपुर/अमेठी। आध्यात्मिक चेतना के प्रतीक और कालिकन धाम के परम पूज्य संत ब्रह्मलीन फक्कड़ साहब महाराज की चतुर्थ पुण्यतिथि स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय के समीप स्थित गणेश देवतन मंदिर में अत्यंत श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई।इस पावन अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं एवं संतों ने प्रसाद ग्रहण कर महाराज जी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
पुण्यतिथि के इस त्रि-दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ से हुआ।बुधवार प्रातः विधि-विधान के साथ हवन-पूजन संपन्न किया गया, जिसमें मंत्रोच्चार के बीच विश्व शांति की कामना की गई। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ,जो देर शाम तक चलता रहा।
पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री अमिता सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने महाराज जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।खंड विकास अधिकारी(बीडीओ)आकांक्षा सिंह ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
प्रमुख सहयोगी संजीव प्रताप सिंह उर्फ रामू,पप्पू राना,परविंदर सिंह,अरविंद सिंह और पंकज सिंह सहित भारी संख्या में भक्तगण व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
