प्रतापगढ़। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने व कमजोर करने के विरोध में गुरुवार को सड़वा चंडिका ब्लॉक अध्यक्ष मो. कासिम जी के आह्वाहन पर माँ चंडिका देवी धाम मण्डल अध्यक्ष शुभम शुक्ला के नेत्तृत्व में काशीपुर व सड़वा चंडिका न्याय पंचायत अध्यक्ष सद्दाम हुसैन जी के नेत्तृत्व में तिवारीपुर ग्रामसभा में दर्जनों जाबकार्ड धारक ष्मनरेगा बचाओ संग्रामष् चैपाल में उपस्तिथ हुए स
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी जी ने कहा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से गरीब मजदूर पूरी तरह से परेशान हैं,हम सरकार से मांग करते है कि मनरेगा को अधिकार आधारित कानून के रूप में पूरी तरह बहाल किया जाए। काम के अधिकार और पंचायतों के संवैधानिक अधिकारों को पुनः स्थापित किया जाए।
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि मनरेगा कोई चैरिटी नहीं, बल्कि कानून द्वारा प्रदत्त गारंटी है। इस योजना से करोड़ों गरीबों को अपने गांवों में रोजगार मिला, पलायन रुका, ग्रामीण मजदूरी बढ़ी और महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता मजबूत हुई।
मनरेगा बचाओ संग्राम के कोऑर्डिनेटर व जिला महासचिव चंद्रनाथ शुक्ल ने संयुक्त रूप से कहा कि “मनरेगा से महात्मा गांधी जी का नाम हटाने का प्रयास, केंद्र की घटती वित्तीय जिम्मेदारी और ग्राम सभा के अधिकारों की कटौतीकृये सभी कदम गरीबों, मजदूरों और गांधी जी की विचारधारा पर सीधा हमला हैं। कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी और चैपाल के माध्यम से इसका विरोध जारी रखेगी।”
चैपाल में मुख्य रूप से जिला सचिव राम चंदर वर्मा ,भारत शुक्ल,कृष्णा कुमार शुक्ल, सड़वा चंडिका ब्लॉक अध्यक्ष मो.कासिम,मण्डल अध्यक्ष शुभम शुक्ल,न्यायपंचायत अध्यक्ष सद्दाम हुसैन,सुरेन्द्र गुप्ता,लल्लन मिश्र,रज्जब अली,सुनीता हेला,श्यामा प्रसाद, श्याम लाल,नीरज शुक्ल,कृष्णा कुमार बौद्ध,सरवर अली,मो. रसीद खान,मो.शकील,मो. हामिद खान,दया शंकर गुप्ता,अजय प्रजापति,किरण गुप्ता,गुड्डा देवी,करमेयता देवी,जोहरा बेगम,हमीदुल बेगम, मुकेश हेला सहित दर्जनों लोग उपस्तिथ रहे।
