बाबागंज/प्रतापगढ़ । गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी डालने के दौरान डंपरों द्वारा जमकर ओवर लोडिंग करके मिट्टी की ढुलाई करने से उखड़ी सड़कों के निर्माण में मिट्टी ढुलाई का ठेका लेने वाली कंपनी द्वारा जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। सड़कों को महज काली करके छोड़ दिया जा रहा है। जिससे निर्माण होतें ही सड़कें उखड़ जा रही है।
प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे में आईडीटी कंपनी को एक्सप्रेसवे पर मिट्टी ढुलाई करने का ठेका मिला हुआ था। मिट्टी ढुलाई में ठेकेदारों द्वारा जमकर डंपरों से ओवर लोडिंग करके मिट्टी की ढुलाई करने से इलाके की सारी सड़कें उखड़ गई और उन पर चलना दूभर हो गया। आवागमन में स्थानीय लोगों को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई शर्तो के अनुसार आईटीडी कंपनी द्वारा उखड़ी सड़कों का निर्माण आईटीडी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है लेकिन कंपनी द्वारा मानक एवं गुणवत्ता विहीन सड़कों का निर्माण कराए जाने से बनते ही सड़कें उखड़ जा रही हैं। सड़क निर्माण में कंपनी द्वारा महज कोरम पूरा कराया जा रहा है।कम्पनी द्वारा गिट्टी को महज काली करके सड़कों पर फेंक दिया जा रहा है और सड़कों पर रोलर भी ठीक से नही चलाया जा रहा है। बाबागंज ब्लाक में लोकैयापुर, कांधीपुर, गोपालापुर गांव में आईटीडी द्वारा बनाई गई सड़कें एकदम उखड़ती जा रही हैं। महेवामलकिया ग्राम सभा में बनी सभी सड़कें मानक विहीन बनने से एकदम उखड़ गई हैं और गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।
विनोद सरोज, विधायक बाबागंज ने कहा कि इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों से बात करके मानक के अनुसार सड़कें बनवाई जाएगी। वही अजय कुमार, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रथम ने कहा कि इस संबंध में कई बार जिलाधिकारी के सम्मुख मीटिंग में कंपनी के अधिकारियों से मानक अनुसार सड़क निर्माण करने को कहा गया है। मानक अनुसार सड़क बनने पर ही उसको हैंडओवर लिया जाएगा।
