लखनऊः घने कोहरे के कारण आलू की फसल में झुलसा रोग लगने की संभावना, किसान दवाई का कर रहे छिड़काव
January 06, 2026
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत इटौंजा क्षेत्र में कोहरा पड़ने तथा कड़ाके की ठंड होने से आलू की फसल में झुलसा रोग फैलने की संभावना बढ़ गई है व मटर सरसों की फसलो को नुकसान होने की संभावना है । इससे किसान अपनी फसल को बचाने के लिए दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं। इटौंजा क्षेत्र में केले की फसल के बाद किसान आलू की फसल का उत्पादन अधिक करते हैं। किसानों ने बताया कि 80 एकड़ से अधिक क्षेत्र में किसानों ने आलू की फसल बो रखी है। इस वर्ष आलू का उत्पादन अधिक होने के आसार हैं पर घना कोहरा पड़ने के कारण तथा कड़ाके की ठंड होने की वजह से आलू में झुलसा रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। यदि आलू की फसल में झुलसा रोग लग जाता है तो किसान को आलू से भरपूर उत्पादन ना मिलने से उनके इरादों पर पानी फिर जाएगा। यहां पर इटौंजा महोना अहमदपुर खेड़ा सोनिकपुर अमानीगंज चांदपुर कल्याणपुर चक पृथ्वीपुर उसरना तथा अन्य गांव में आलू की खेती किसानों द्वारा की जाती है क्योंकि आलू की फसल से ही किसानों की रोजी रोटी चलती है। लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
.jpg)