लखनऊः भाजपा महानगर अध्यक्ष के साथ मंडल अध्यक्षों की बैठक संपन्न ! चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रथम ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रिंट आउट बूथ वार मंडल अध्यक्षों को सौंपा
January 06, 2026
लखनऊ। लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पार्टी केसरबाग कार्यालय पर मंडल अध्यक्षों और मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रथम ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रिंट आउट बूथ वार मंडल अध्यक्षों को सौंपा। वही वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर नीरज सिंह ने द्वितीय चरण अभियान में सक्रियता के साथ कार्य करने के लिए विधानसभा स्तर पर बैठक की जिसमें बूथ पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की और आवश्यकता अनुसार भरे जाने वाले फॉर्म वितरित कराये। इस दौरान नीरज सिंह ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी का नाम छूट रहा है तो जरूरी कागजात के साथ फार्म 6 और नाम या पते में सुधार के लिए फॉर्म 8 भरवाना है। 6 फरवरी से पहले अपना दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र मतदाताओं का फॉर्म भी सक्रियता से भरवाना है। वही आनंद द्विवेदी ने कहा कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, ऐप और बीएलए के पास भी उपलब्ध है लेकिन सुविधा के लिए इसका प्रिंटआउट दिया जा रहा है जिसको प्रत्येक बूथ पर गहन अध्ययन करके सभी पात्र मतदाताओं का नाम चेक करना है। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि बैठक में मानसिंह, रमाशंकर त्रिपाठी, चेतन सिंह बिष्ट, घनश्याम अग्रवाल, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, लव कुश त्रिवेदी सहित मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहें।
