रामपुर। जनपद में अवैध उप-खनिज खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर सघन जांच एवं प्रवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 09 जनवरी 2026 को चलाए गए विशेष जांच अभियान के दौरान कुल 1517 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कुल 09 वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई के अंतर्गत 08 वाहनों पर खनन विभाग द्वारा तथा 01 वाहन पर एआरटीओ विभाग द्वारा चालान की कार्रवाई की गई है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग से संबंधित किसी भी गतिविधि को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी तथा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रवर्तन अभियान निरंतर चलाए जाएंगे।
