रामपुरः सीएम डैशबोर्ड रैंकिग माह दिसम्बर-2025 में सम्पूर्ण प्रदेश में जनपद रामपुर ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
January 10, 2026
रामपुर। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली रमित शर्मा व पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद मुनिराज जी के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक, रामपुर विद्यासागर मिश्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर अनुराग सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद रामपुर ने सीएम डैशबोर्ड पर कानून व्यवस्था, शिकायतों के निस्तारण में माह दिसम्बर-2025 की रैंकिंग में सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद रामपुर 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माह दिसम्बर -2025 में प्रथम स्थान पर आया है । इससे पूर्व में जुलाई 2024 से अब तक जनपद रामपुर सीएम डैशबोर्ड रैंकिग में 17 बार प्रथम स्थान पर कायम रहा तथा माह जून 2025 में द्वितीय स्थान पर रहा । सीएम डैशबोर्ड में 50 बिन्दुओं पर कार्यवाही के माध्यम से जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है ।
.jpg)