शाहबाद। शनिवार को एसडीएम आशुतोष कुमार ने नगर में विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आशुतोष कुमार ने उन जगहों को देखा, जहां पर सड़को का निर्माण किया जाना है। एसडीएम द्वारा विकास कार्यों की जगहों का जायजा लेने के बाद नगर पंचायत ने प्रस्तावों को मंजूरी के लिए जिला मुख्यालय को भेज दिया।
नगर पंचायत द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नगर के मैन मार्केट में मनोहरी लाल की दुकान से पुराने डाकखाने वाली गली के मोड़ तक 28 लाख रुपए की लागत से 200 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए एसडीएम आशुतोष कुमार ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ सड़क की हालत का जायजा लिया। साथ ही साथ नगर के अस्तल मंदिर से इमली चैक तक भी सड़क निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। एसडीएम को निर्माण कार्यों कराए जाने के लिए स्थलों को दिखाने के बाद नगर पंचायत ने प्रस्तावों की मंजूरी के लिए जिला मुख्यालय को भेज दिया।