प्रतापगढ़/बाबागंज। विवाह के दो दशक बीत जाने के बाद करोड़ो की संपत्ति अपने नाम कराने के बाद तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर भगी कलियुगी मां के कारण उसका बच्चा भी खत्म हो गया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से मामलें की शिकायत किया लेकिन पुलिस ने भी गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके महज कोरम ही पूरा किया है। पीड़ित ने पूरे मामलें की शिकायत डीजीपी से लेकर सीएम तक से की है।
मूल रूप से प्रतापगढ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के होलमन का पुरवा भदारी कला गांव के रहने वाले राजेश कुमार पांडेय पुत्र केदारनाथ का विवाह करीब दो दशक पूर्व संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के शुक्लन का पुरवा बुद्धिधर गांव के रहने वाले सिद्धनाथ की पुत्री रंजना के साथ हुआ था। विवाह के बाद राजेश अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद इलाके में रहने लगा। प्रॉपर्टी का काम करने वाले राजेश ने अपनी पत्नी के नाम करोड़ो की संपत्ति खरीद ली और इस बीच उनके एक पुत्री भूमि तथा दो पुत्र युवराज एवं शिवा उत्पन्न हुए। करीब दो वर्ष पूर्व राजेश की पत्नी का उसके पड़ोस में रहने वाले विपिन नामक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया और लाखों रुपए का गहना एवं लाखों रुपए नगदी लेकर वह अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। कलियुगी मां द्वारा अपने दुधमुंहे बच्चे को छोड़ देने से बीमार चल रहे शिवा (उम्र 08 माह) की मृत्यु हो गई। पीड़ित ने जब साहिबाबाद पुलिस से मामलें की शिकायत की तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बजाय मामलें में महज गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके मामलें से किनारा कर लिया। उधर राजेश की पत्नी ने बिना तलाक लिए अपने आधार कार्ड में पति के स्थान पर अपने प्रेमी का नाम अंकित करा दिया। पत्नी, उसके प्रेमी विपिन और स्थानीय पुलिस द्वारा उत्पीड़ित राजेश ने पूरे मामलें की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।
.jpg)