बीसलपुरः पत्नी को वापस दिलाने के लिए युवक ने पुलिस से लगाई गुहार
January 02, 2026
बीसलपुर। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक ने अपनी पत्नी को वापस दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है। युवक ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि लगभग दो वर्ष पूर्व मोहल्ले के ही एक युवक के बहकावे में आकर उसकी पत्नी घर छोड़कर उसके साथ रहने लगी। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने पत्नी को घर वापस चलने के लिए कहा तो आरोपी युवक ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। पीड़ित का कहना है कि मुकदमे में समझौता करने के लिए आरोपी लगातार दबाव बना रहा है। आरोप है कि आरोपी ने पत्नी को वापस दिलाने का लालच देकर उससे कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर व अंगूठा लगवा लिया, लेकिन इसके बावजूद पत्नी को वापस नहीं कर रहा है। पीड़ित युवक ने पुलिस से आरोपी के चंगुल से पत्नी को मुक्त कराकर उसे सौंपने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)