Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः जनता से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- स्वामी प्रवक्तानंद (बरखेड़ा विधायक)


  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला ग्राउंड में क्षेत्रवासियों से संवाद
  • नए वोटर कार्ड व सुधार प्रपत्र भरने को किया जागरूक

पीलीभीत। शुक्रवार को बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने नगर पंचायत बरखेड़ा के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला ग्राउंड में जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और बिजली, पानी, सड़क, राशन, पेंशन समेत अन्य जनसमस्याएं विधायक के सामने रखीं। स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जनता से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करते हुए समय से रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र का विकास और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है। जनसुनवाई के दौरान विधायक ने मतदाता जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन कराने के लिए निर्धारित प्रपत्र भरकर संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास जमा करना आवश्यक है। उन्होंने मतदाता कार्ड के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और प्रत्येक पात्र नागरिक को इसमें भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे स्वयं प्रपत्र भरें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |