लखनऊ । राजधानी लखनऊ के चिनहट तिवारी गंज स्थित इमली बांधन बाबा मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय बाबू भगवती सिंह और स्वर्गीय बाबू जगन्नाथ सिंह रैन बसेरा का भव्य लोकार्पण प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कंबल वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण शामिल हुए। लोक बंधु राज नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। उत्तर धौना ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान संदीप सिंह रिंकू ने अंगवस्त्र भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर तथा बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए कहा कि कोई भी समाज अपनी आस्था और संस्कृति से जुड़ा रहता है, तो वह निश्चित रूप से नेतृत्व प्रदान करता है और लोगों का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन क्षेत्रीय विकास और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। रैन बसेरा से गरीबों को आवास सुविधा मिलेगी। उन्होंने घोषणा की कि अप्रैल से इमली बांधन बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश गौरव दिवस पर कई कार्यक्रम प्रस्तावित है। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना चाहते हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि मोदी सरकार ने डॉलर की जगह सोना खरीदना शुरू कर दिया है, जो आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने बाबू भगवती सिंह को राजनीतिक जीवन का संत बताया। उन्होंने कहा कि प्रदीप सिंह बब्लू का परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन विभाग से कुछ न कुछ सहायता प्राप्त हुई है। विशेष रूप से दिग्विजय सिंह द्वार के लिए एक करोड़ का बजट प्रदान किया गया। शुक्ला ने चंद्रिका देवी मंदिर कॉरिडोर और इमली बांधन बाबा मंदिर प्रांगण के जीर्णोद्धार की मांग की। भंडारे से सैकड़ों लोगों को भोजन वितरित हुआ। इस अवसर पर प्रदीप सिंह बब्लू, प्रधान संदीप कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, राहुल श्रीवास्तव, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डीएन यादव, लवलेश सिंह, अंजनी तिवारी, विवेक सिंह, साईं रेसीडेंसी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह , रंजीत सिंह, प्रवीण सिंह सहित बड़ी संख्या में स्नाथीय लोग उपस्थित रहे।
