पीलीभीतः न्यूरिया हुसैनपुर का स्वागत बोर्ड टूटा, सड़क पर गिरकर बना जानलेवा खतरा
January 05, 2026
पीलीभीत। टनकपुर रोड पर न्यूरिया हुसैनपुर क्षेत्र में लगा स्वागत बोर्ड टूटकर सड़क पर गिर जाने से बड़ा हादसा होने की आशंका गहराती जा रही है। यह स्वागत बोर्ड पीलीभीत रोड की ओर गिरा हुआ है और इसके भारी-भरकम हिस्से सड़क के दोनों ओर फैले हुए हैं। हालांकि फिलहाल वाहनों की आवाजाही किसी तरह से जारी है, लेकिन हर गुजरते पल के साथ दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।स्थानीय लोगों के अनुसार यह स्वागत बोर्ड लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। समय रहते मरम्मत या मजबूती न किए जाने के कारण यह अचानक भरभराकर टूट गया। बोर्ड गिरने से सड़क की चैड़ाई कम हो गई है, जिससे खासकर दोपहिया वाहन चालकों, साइकिल सवारों और पैदल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय या कोहरे की स्थिति में यह टूटा हुआ बोर्ड दिखाई न देने पर किसी भी समय गंभीर दुर्घटना हो सकती है।टनकपुर रोड व्यस्त मार्ग है, जहां से दिन-रात बसों, ट्रकों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों सहित भारी वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में सड़क पर पड़ा यह स्वागत बोर्ड न सिर्फ यातायात बाधित कर रहा है, बल्कि लोगों की जान के लिए सीधा खतरा बन चुका है। कई वाहन चालक अचानक ब्रेक लगाने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे पीछे चल रहे वाहनों से टकराव की आशंका भी बनी रहती है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि घटना की सूचना संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है, लेकिन अब तक मौके पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने मांग की है कि तत्काल जेसीबी या क्रेन लगाकर सड़क पर पड़े बोर्ड को हटवाया जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए जर्जर स्वागत बोर्डों और होर्डिंग्स की जांच कर उन्हें दुरुस्त किया जाए।फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है, लेकिन यह स्थिति किसी भी समय गंभीर हादसे में बदल सकती है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो यह प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण बन सकता है और आम जनता को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती।
