सहारनपुरः अवैध स्मैक सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
January 10, 2026
सहारनपुर। मादक पदार्थ तस्करी पर थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने करारा प्रहार करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। एसएसपी द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार, प्रतिबंन्धित दवाओं की तस्कर, बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए ठोस एवं समन्वित कार्यवाही हेतु परिक्षेत्र सहारनपुर के तीनो जनपदो में “ऑपरेशन सवेरा”-“नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी के निर्देशन मे नशीलें पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशे के कारोबार मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन सवेरा” के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थाना प्रभारी फतेहपुर के कुशल नेतृत्व में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा आज चैकिंग के दौरान एक आजाद पुत्र शहजाद निवासी भैंसराऊ थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को भैंसराऊ से गंगाली वाले रास्ते पर फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 24.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फतेहपुर पर एनडीपीएस एक्ट के पंजीकृत किया गया है।
.jpg)