बाराबंकी । अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में आगामी 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे हिंदू संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संवाद स्थापित कर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर जागरूकता बढ़ाना है।इइस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक व अध्यक्ष, डॉ. प्रवीण तोगड़िया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके आगमन पर सूढियामऊ क्षेत्र के श्यामनगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात नगर फतेहपुर के ब्लॉक तिराहे पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में डॉ. तोगड़िया हिंदू समाज, मातृशक्ति, हिंदू किसान, युवा एवं छात्र वर्ग से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वरीय प्रसाद, अवध प्रांत संगठन मंत्री इंद्रबली, अवध प्रांत कानपुर तथा बाराबंकी के वेग सचान भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और अपने विचार रखेंगे।राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला कार्य अध्यक्ष जयशंकर जोशी उर्फ चट्टान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन को भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है तथा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।कार्यक्रम की तैयारियों में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित रस्तोगी, जिला कार्य अध्यक्ष जयशंकर जोशी, बजरंग दल के जिला महामंत्री शुभम सोनी, जिला उपाध्यक्ष गौरव सोनी, जिला मंत्री सुनील लोधी, तहसील अध्यक्ष सत्यम जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष आयुष सनातनी, तहसील महामंत्री शिवम सनातनी, तहसील अध्यक्ष अमन सनातनी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
