बाराबंकीः कमिश्नर ने ब्लॉक में एसआईआर कार्य का किया निरीक्षण
January 27, 2026
रामसनेहीघाट/बाराबंकी। अयोध्या परिक्षेत्र के कमिश्नर राजेश कुमार ने मंगलवार को रामसनेहीघाट क्षेत्र स्थित बनीकोडर ब्लॉक का दौरा कर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पर चल रही एसआईआर सुनवाई की स्थिति का जायजा लिया।खंड विकास अधिकारी एवं ईआरओ डॉ. विनय कुमार मिश्रा ने कमिश्नर को अवगत कराया कि अब तक 30 प्रकरणों की सुनवाई की जा चुकी है। जिन मामलों में आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ रही है, उन्हें मौके पर ही अपलोड कराया जा रहा है। कमिश्नर ने स्वयं कंप्यूटर पर अपलोड किए गए फॉर्म एवं दस्तावेजों की जांच कर पूरी प्रक्रिया को विस्तार से देखा।निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अश्विनी कुमार नामक व्यक्ति की सुनवाई स्वयं की। अश्विनी कुमार ने बताया कि उनकी बहू कोमल को एसआईआर से संबंधित नोटिस प्राप्त हुई थी, जिसके अनुपालन में वे सुनवाई के लिए पहुंचे हैं। दस्तावेज न प्रस्तुत किए जाने पर कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैपिंग के समय बीएलओ द्वारा दस्तावेज नहीं मांगे गए थे। इस पर खंड विकास अधिकारी ने फोटो सहित सेव किए गए फॉर्म एवं अपलोडिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी।कमिश्नर ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निस्तारण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदन एवं आपत्तियों का गंभीरता से परीक्षण किया जाए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह, नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
