Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद अनमैप मतदाताओं की बढ़ी परेशानी! सिरौलीगौसपुर ब्लॉक में सुनवाई के दौरान उमड़ी भीड़


सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद अनमैप (मैपिंग से वंचित) मतदाताओं को भेजी गई नोटिस के बाद उनकी सुनवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। हालांकि बड़ी संख्या में मतदाता एक साथ आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न करा पाने के कारण परेशान नजर आए। सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय सिरौलीगौसपुर में आयोजित सुनवाई के दौरान मैपिंग के लिए भारी भीड़ जुटी रही।

विधानसभा दरियाबाद क्षेत्र के बूथ संख्या 1 से 48 तक के कुल 1055 अनमैप मतदाताओं को नोटिस जारी की गई थी। सुनवाई के दौरान किठूरी गांव से पहुंची सबीना ने बताया कि वह नट बिरादरी से हैं और घुमंतू जीवन होने के कारण उनका कोई स्थायी निवास नहीं रहा। उन्होंने बताया कि बचपन में माता-पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद एक रिश्तेदार महिला ने उनका पालन-पोषण किया। बाद में उनका विवाह किठूरी गांव निवासी अबुल हसन से हो गया। पढ़ी-लिखी न होने और जागरूकता के अभाव में परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं हो सका, जबकि उनके पास पहचान के नाम पर केवल आधार कार्ड ही उपलब्ध है।सुनवाई के दौरान खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने नोटिस प्राप्त लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का प्रयास किया। कई ग्रामीण परिवार रजिस्टर की नकल, खेतौनी सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी मैपिंग कराते नजर आए, वहीं कुछ लोग आवश्यक कागजात जुटाने के लिए इधर-उधर भटकते दिखे। प्रशासन द्वारा लोगों को आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी देकर प्रक्रिया पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |