कन्नौज। मुंबई स्थित मीरो डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने किसानों एवं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को डिजिटल नवाचार आईओटी आधारित कृषि समाधान और सतत कृषि पद्धतियों के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से कन्नौज मे किसान गोष्ठी (किसान जागरूकता बैठक) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान एफपीओ प्रतिनिधि कृषि विशेषज्ञ और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए। बैठक मे डेटा तकनीक और आधुनिक उपकरणों के उपयोग से फसल उत्पादन मृदा स्वास्थ्य और कृषि लाभप्रदता मे सुधार पर चर्चा की गई विशेषकर आलू मक्का और अन्य प्रमुख फसलों के संदर्भ मे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य कृषि सलाहकार एवं एफपीओ विशेषज्ञ पी. एस. ओझा’ रहे। उन्होंने तकनीक आधारित कृषि और किसान नेतृत्व वाले विकास मॉडल के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों मे एस. पी. सिंह पूर्व निदेशक नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड धनंजय सिंह उप आयुक्त उद्योग कन्नौज संतोष यादव उप निदेशक कृषि कन्नौज ए. पी.सिंह संयुक्त निदेशक एफएफडीसी कन्नौज सी. पी. अवस्थी जिला उद्यान अधिकारी कन्नौज संत लाल गुप्ता जिला कृषि अधिकारी कन्नौज डॉ अरविंद कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कन्नौज हरिगोविंद पांडेय वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक पेप्सिको इंडिया शामिल रहे। सत्र मे मृदा परीक्षण उन्नत ’’कृषि पद्धतियाँ ’’रोग पहचान एवं रोकथाम तकनीकें तथा कृषि मे आईओटी के व्यावहारिक अनुप्रयोग’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। किसानों ने इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लेकर उत्पादकता बढ़ाने और इनपुट लागत घटाने से जुड़े व्यावहारिक सुझाव प्राप्त किए। इस अवसर पर मीरो डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक सुश्री सुनीति गुप्ता ने कहा“कृषि का भविष्य तकनीक और विश्वास के संगम मे निहित है। हमारा उद्देश्य जमीनी स्तर तक व्यवहारिक डिजिटल समाधान पहुंचाना है ताकि किसान सूचित निर्णय लेकर सतत विकास की दिशा मे आगे बढ़ सकें।”
कार्यक्रम की शुरुआत किसान पंजीकरण से हुई इसके पश्चात दीप प्रज्वलन विशेषज्ञों के साथ संवाद और अंत मे धन्यवाद ज्ञापन व सामुदायिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस आयोजन को नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन (कानपुर) ’’एपेक्स डेवलपमेंट सर्विसेज (लखनऊ) ’’लक्ष्मी सेल्स कॉरपोरेशन (कन्नौज)’’किसान सीड्स (कन्नौज)’’एम. एस. कोल्ड स्टोरेज (नजरपुर कन्नौज) तथा ’एस. विराज टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड’ का सहयोग प्राप्त हुआ। मीरो डिजिटल लैब्स किसानों और तकनीक के बीच की दूरी को पाटते हुए नवाचार शिक्षा और सहयोग के माध्यम से ग्रामीण पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु निरंतर कार्यरत है। ’मीरो डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड’ एक एग्रीटेक केंद्रित डिजिटल समाधान कंपनी है जो तकनीक-आधारित नवाचार के माध्यम से किसानों एफपीओ और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। डेटा-आधारित खेती आईओटी-सक्षम समाधान और सतत कृषि पद्धतियों पर मजबूत फोकस के साथ मीरो पारंपरिक कृषि ज्ञान और आधुनिक डिजिटल उपकरणों के बीच सेतु का कार्य करता है। कंपनी किसानों के साथ निकट सहयोग कर उत्पादकता बढ़ाने मृदा स्वास्थ्य मे सुधार इनपुट लागत मे कमी और जमीनी स्तर पर सूचित निर्णय लेने मे सहायता करती है। डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑन-ग्राउंड सहभागिता और विशेषज्ञ-नेतृत्व वाले मार्गदर्शन के एकीकरण के माध्यम से मीरो डिजिटल लैब्स भारत भर मे सुदृढ़ एवं भविष्य सक्षम कृषि समुदायों के निर्माण का लक्ष्य रखता है। इस विश्वास के साथ कि आधुनिक प्रगति उन लोगों की सेवा करे जो देश का पेट भरते हैं मीरो डिजिटल लैब्स भारतीय कृषि मे समावेशी विकास नवाचार और सतत उन्नति को निरंतर प्रोत्साहित करता है।
