कन्नौज। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी कन्नौज के तत्वावधान मे आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार मे टीबी (क्षयरोग) मरीजों को कंबल एवं पोषण पोटली का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोगियों को ठंड से राहत एवं पोषण सहायता प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.स्वदेश गुप्ता उपस्थित रहे। उनके साथ जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ के.पी. त्रिपाठी वाई.के. मंजुल डॉ रवि सिंह सहित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से डॉ सरित द्विवेदी मनोज सविता एवं पूनम द्विवेदी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथियों द्वारा टीबी मरीजों को कंबल एवं पोषण पोटली वितरित की गई तथा उन्हें समय पर दवा लेने एवं संतुलित आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.स्वदेश गुप्ता ने रेड क्रॉस सोसाइटी के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम मरीजों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मे सहायक होते हैं। इस कार्यक्रम मे मौजूद समाजसेवी मनोज सविता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों के सहयोग व सहभागिता के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
