प्रतापगढः पारिवारिक रंजिश में हुई मारपीट, चार पर मुकदमा दर्ज
January 05, 2026
प्रतापगढ़। पारिवारिक रंजिश में हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिले में सांगीपुर थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव की रीता देवी पत्नी राम औतार विश्वकर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती दो जनवरी की शाम करीब छः बजे उसके जेठ तुलसीराम विश्वकर्मा अपने घर जा रहे थे। आरोप है कि इसी बीच परिवार के राम अभिलाष तथा उसके पुत्र दुर्गेश उर्फ लालू, पुत्रियां नीता व रूबी एकराय होकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारापीटा व जानलेवा धमकी दी। एसओ राजेन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि जांच के बाद चार आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
.jpg)