प्रतापगढः सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी एक सौ एक शिकायतें, नौ निस्तारित
January 05, 2026
लालगंज/प्रतापगढ़। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को तहसील सभागार लालगंज में एसडीएम व सीओ ने फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई की। समाधान दिवस पर आयी कुल एक सौ एक शिकायतों में से अफसरों ने मौके पर नौ शिकायतों का निस्तारण कराया। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुए समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें जमीनी विवाद से जुड़ी दिखी। सर्वाधिक शिकायत राजस्व विभाग से जुड़ी अटठावन, पुलिस विभाग की चैदह, विकास की नौ आदि रही। एसडीएम ने शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन कराया और मातहतों से पारदर्शिता से शिकायतो के निस्तारण के कडे निर्देश दिये। पुलिस से जुडी समस्याओ पर सुनवाई करते हुए सीओ आशुतोष मिश्र ने लम्बित शिकायतो पर थानाध्यक्षो को कर्रा किया। समाधान दिवस मे तहसीलदार गरिमा वर्मा, नायब तहसीलदार पंकज कुमार, पूर्ति निरीक्षक अमित शुक्ल, एसडीओ विद्युत आशुतोष कुमार, वन क्षेत्राधिकारी एसपी मिश्र, अधिशाषी अधिकारी इंद्र प्रताप आदि रहे।
.jpg)