Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

आगरा: सीएम डैशबोर्ड के आधार पर विकास कार्यों व आईजीआरएस की समीक्षा बैठक संपन्न! खराब रैंकिंग पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई -जिलाधिकारी


आगरा। जिलाधिकारी  अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों तथा आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर “सी” एवं “डी” ग्रेड प्राप्त करने वाले विभागों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि योजनाओं एवं कार्यों में गुणात्मक सुधार लाकर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों के संचालन एवं क्रियान्वयन में शिथिलता के कारण खराब रैंकिंग प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ओडीओपी योजना की समीक्षा में “डी” ग्रेड प्राप्त होने पर कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए। संबंधित विभाग द्वारा बताया गया कि जनवरी माह में प्रशिक्षण संस्था का चयन किया गया है तथा शीघ्र ही प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण कर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सी” ग्रेड प्राप्त होने पर समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शुभ मुहूर्त के अभाव में लक्ष्य प्रभावित हुआ है, जिसे फरवरी माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।

बैठक में छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा में प्री व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (अल्पसंख्यक) में “सी” ग्रेड, अन्य पिछड़ा वर्ग में “बी” ग्रेड तथा डे-एनआरएलएम में “डी” ग्रेड प्राप्त होने पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। फैमिली आईडी योजना में “सी” ग्रेड पर जिलाधिकारी ने कोटेदारों, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन, हर घर नल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राज्य योजनाएं, निपुण परीक्षा मूल्यांकन, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, नई सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत जैसे फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गो-आश्रय स्थलों का स्वयं निरीक्षण कर ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़ी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि स्वीकृत परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, जिससे लागत में अनावश्यक वृद्धि न हो।

आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बैठक में डीसी एनआरएलएम  राजन राय, पीडी डीआरडीए श्रीमती रेनू, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र गौंड, पंचायतराज अधिकारी मनीष कुमार, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अधिकारी  राघवेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जी.आर. प्रजापति, डीईएसटीओ  संजीव दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |