शाहबाद। सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मीरापुर गांव के प्रधान समेत ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर गांव स्थित शिवमन्दिर के पुजारी पर मारपीट करने व जल चढ़ाने से रोकने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप था कि पुजारी मंदिर पर साफ सफाई नहीं रखते और जब गांव के लोग पूजा करने जाते है तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से गांव के लोगों ने पुजारी को हटाकर नए पुजारी को रखवाने की मांग की गई है।
उधर मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मीरापुर गांव के मंदिर पर भीड़ जमा हो गई और पुजारी पर जल चढ़ाने से रोकने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण पुजारी का विरोध कर रहे थे, आरोप था कि वह ठीक से पूजा नहीं करने देते। ग्रामीणों को इनसे आपत्ति थी। पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पहुंची थी। दोनों पक्षों को बैठाकर समझा दिया गया है समझौते के अनुसार ग्रामीणों की मांग पर मंदिर के पुजारी को हटा दिया गया है और मंदिर के पुजारी अपना सामान लेकर दूसरे स्थान पर चले गए हैं।
