तिलोईः घने कोहरे का कहर! आपस में भिड़े तीन ट्रक, तीन घायल
January 02, 2026
तिलोई/अमेठी। शुक्रवार की सुबह तकरीबन 8 बजे घने कोहरे के कारण मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली अयोध्या नेशनल हाइवे पर गांव राजामऊ नहर पुल के पास दो ट्रक आमने सामने भिड़ गए इस दौरान पीछे से आ रहा तीसरा ट्रक भी संतुलन खो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों से जा भिड़ा।इस हादसे में दो ड्राइवरों समेत एक कंडक्टर को गंभीर चोटे आई हैं। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल लोधवरिया स्थिति दो सौ वेड अस्पताल पहुंचाया तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से तीनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को मार्ग से किनारे हटवाया तथा मार्ग को बहाल करा यातायात सुचारू रूप से संचालित कराया।हादसे के बाद काफी देर तक रायबरेली अयोध्या मार्ग पर यातायात बाधित रहा।घायलों की पहचान फतेहपुर जनपद के गांव गोसड़ी थाना असोथर निवासी राज पुत्र महेश(30 वर्ष) कंडक्टर , विकास पुत्र रामलखन (32 वर्ष) ड्राइवर के रूप में हुई है।वही तीसरे घायल की पहचान भगवान जाट पुत्र शिवराज जाट (29 वर्ष) निवासी अजमेर राजस्थान के रूप में हुई।खबर लिखे जाने तक सभी घायलो का उपचार अस्पताल में जारी था।
