मुसाफिरखानाः एसडीएम के विरोध में अधिवक्ताओं ने की महापंचायत
January 22, 2026
मुसाफिरखाना/अमेठी। तहसील मुसाफिरखाना में एसडीएम अभिनव कनौजिया के विरोध में कई दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा एसडीम अभिनव कनौजिया के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा दिसंबर से आंदोलन किया जा रहा है जिसके कारण वादकारियों को काफी परेशानी हो रही है इसी क्रम में आज एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें कई तहसीलों के अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे तथा एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की और उनको हटाने को लेकर मांग की अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक एसडीएम कनौजिया का स्थानांतरण नहीं होता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी इसी क्रम में विजय पासी ने काफी संख्या में जनता को लेकर अधिवक्ताओं का समर्थन किया की एसडीएम को हटाया जाए उक्त अवसर पर तहसील हैदरगढ़ तिलोई बल्दीराय सुल्तानपुर गौरीगंज आदि तहसीलों के अधिवक्ता काफी संख्या में मौजूद रहे तथा उन्होंने कहा कि अगर अभिनव कनौजिया का स्थानांतरण नहीं होता है तब तक हर तहसीलों में हड़ताल की जाएगी तो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला उमाशंकर पांडे गौरीगंज तथा कई तहसीलों के अध्यक्ष और सचिव तथा अधिवक्ता मौजूद रहे।
