अमेठीः सर्वांगीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- सांसद के0एल0 शर्मा
January 22, 2026
अमेठी। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। इस दौरान तहसील अमेठी में कार्यकर्ताओं के साथ एक सम्मेलन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि अमेठी के विकास के लिए उन्हें चाहे किसी भी नेता या मंत्री के दरवाजे पर जाना पड़े, वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेठी का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गांधी परिवार को लेकर उन्होंने कहा कि गांधी परिवार अमेठी का है और अमेठी के भले के लिए हमेशा विकास की सोच के साथ आगे बढ़ता रहा है। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि वे जीवन भर अमेठी वासियों के ऋणी रहेंगे, जिन्होंने उन्हें सांसद चुना। उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि अमेठी के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि चाहे प्रदेश में बीजेपी की सरकार हो या केंद्र में, अमेठी से उनका लगाव अटूट है और वे अमेठी के विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध हैं। इसके लिए किसी भी चैखट पर जाने में उन्हें कोई संकोच नहीं होगा। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक न किसी के बारे में गलत सोचा है और न ही किसी से कोई विवाद रखा है। उनका एकमात्र उद्देश्य अमेठी को प्रगतिशील और विकासशील बनाना है।