सुलतानपुरः शहर में जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू
January 06, 2026
सुल्तानपुर। शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने और सड़कों को व्यवस्थित करने के लिए स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका ने 5 जनवरी से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहा, आपको बताते चलें इस अभियान के दौरान नगर पालिका प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का भी आरोप लगा आरोप है ठेला -गुमटी वालों और छोटी दुकानदारों के अतिक्रमण पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जा रही जबकि फुटपाथ पर कब्जा करने वाले व्यापारियों को छूट दी जा रही अधिशासी अधिकारी (ईओ ) लालचंद ने बताया कि अभियान 5 जनवरी को आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ है उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अभियान से 10 दिन पहले पूरे शहर में लगातार घोषणाएं कर लोगों को अतिक्रमण हटाने के चेतावनी भी दी गई है इस मुहीम में जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी (बव)यातायात विभाग और नगर पालिका की पूरी टीम शामिल है ईओ लालचंद के अनुसार अब तक लगभग ₹15000 का जुर्माना वसूला जा चुका है और कई दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों का सामान भी जप्त किया गया है हमने 5 जनवरी से या सघन अभियान शुरू किया है,मंगलवार को भी प्रशासन और पुलिस की सयुंक्त टीम ने पूरे शहर में व्यापक स्तर पर कार्यवाही की। जिन लोगों को चेतावनी के बाद अधिक्रमण नहीं हटाया गया उन पर जुर्माना भी लगाया और उनका सामान भी जब्त किया गया उन्होंने चेतावनी दी है कि अभियान लगातार जारी रहेगी यदि दुकानदार व नागरिक स्वयं अतिक्रमण नही हटाते हैं तो भविष्य में कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
