Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहबाद: धोखे से पहुंची मिस कॉल, तो खाते में डलवाए एक हजार रुपए


शाहबाद। सायबर अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है लोगों को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से भी सायबर अपराधियों से सचेत रहते हुए उनसे न डरने की सलाह लगातार दी जा रही है। वहीं सायबर अपराधी विभिन्न प्रकार के नए-नए  तरीके अपनाकर लोगों से धन वसूल रहे हैं ऐसी ही एक घटना मोहल्ला कानून गोयान निवासी मुजम्मिल पुत्र इशरत के साथ घटित हुई वह जब धोखे से व्हाट्सएप कॉल लग गई। जब उन्हें एहसास हुआ कि यह कॉल गलत लगी है तब तुरंत उन्होंने उस कॉल को काट दिया। परंतु अगले ही दिन सोमवार की सुबह उसी नंबर से मुजम्मिल के नंबर पर कॉल आई और किसी व्यक्ति ने मुजम्मिल को डराया धमकाया कि यह महिला का नंबर है और तू महिलाओं के नंबर पर वीडियो कॉल करता है, इसलिए तेरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुजम्मिल ने उन्हें बताया कि यह कॉल मैंने जानबूझकर नहीं की बल्कि धोखे से लगी थी। तब उस व्यक्ति ने मुजम्मिल से उसके खाते में कुल धनराशि पूछी। मुजम्मिल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है उसके खाते में ज्यादा रुपए नहीं हैं। तब व्यक्ति ने डरा धमका कर मुजम्मिल से एक हजार रूपए अपने खाते में डालने की बात कही। मुजम्मिल गरीब मजदूर है वह कानूनी कार्रवाई से डर गए और तुरंत उसके द्वारा भेजे गए बारकोड पर सीएससी सेंटर पर जाकर एक हजार रुपए की धनराशि जमा कर दी। कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए उन्होंने पुलिस में भी तहरीर नहीं दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |