शुकुलबाजार /अमेठी !विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूबूपुर के ग्राम पूरे भभूत सिंह गांव में स्थित अमूल डेयरी परिसर में आगामी एजीएम (वार्षिक आमसभा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एमपीओ बृजपाल ने किया संचालक क्षेत्र पर्यवेक्षक अभिषेक मिश्रा ने की। इस अवसर पर अमूल डेयरी के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक किसान उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने किसानों को दूध की गुणवत्ता बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूध समय पर लाया जाए तथा दूध की लाइन, संग्रह केंद्र और बर्तनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। अधिकारियों ने किसानों से प्लास्टिक के बर्तनों का प्रयोग न करने और केवल स्टील के बर्तनों में ही दूध लाने की अपील की, जिससे दूध की शुद्धता बनी रहे।
बैठक में किसानों ने बोनस भुगतान को लेकर अपनी मांग भी रखी। किसानों ने कहा कि उन्हें बोनस सही समय पर मिलना चाहिए। इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि किसानों की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और भविष्य में बोनस का भुगतान समय से कराने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक के उपरांत अमूल डेयरी की ओर से किसानों को प्रोत्साहन स्वरूप बोनस के रूप में प्रत्येक किसान को एक-एक डोलू एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इससे किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिला।
बैठक के अंत में स्थानीय संचालक सचिव देवेंद्र कुमार सिंह ने सभी किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमूल डेयरी किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है और किसानों के सहयोग से संस्था और अधिक सशक्त बनेगी।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपेंद्र शुक्ला (अन्नू ), बबलू सिंह, शंकर बक्श सिंह, हरि नाम सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अनिल सिंह, निखिल सिंह, कुलदीप पाल, आदि आदि दर्शन लोगों उपस्थित रहे।
