लखनऊः नाईट ड्यूटी के दौरान स्टाफ नर्स संग कर्मचारी ने की छेड़छाड़, विरोध पर डाक्टरों संग दी धमकी
January 05, 2026
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली में एक युवती के मामा ने एक निजी अस्पताल के कर्मचारी पर नाईट ड्यूटी के दौरान छेड़छाड़ और विरोध पर अस्पताल के डाक्टरों संग मिलकर गाली-गलौज धमकी का आरोप लगा नामजद शिकायत की है। पारा थाना क्षेत्र स्थित राजाजी पुरम में रहने वाले एक युवती के मामा ने बताया बीते 3 जनवरी को गजानन हास्पिटल निकट फिनिक्स माल बाराबिरवा लखनऊ मे स्टाफ नर्स के रुप में ड्यूटी ज्वाइन किया था। उसी दिन उसकी भांजी की ड्यूटी नाइट शिफ्ट रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक लगा दी गई । उनकी भतीजी अपने ड्यूटी के लिए रात 8 बजे गजानन हास्पिटल पहुच अपना कार्य कर रही थी। तभी डा० गरिमा के द्वारा बताया गया कि आप रेस्ट कर लिजिए अगर कोई पेसेन्ट आयेगा तो उन्हें बता देना मैं आ जाऊगी और वहाँ पे कोई पेसेन्ट एडमिट नही था। आरोप है कि जब उनकी भतीजी रुम में रेस्ट कर रही थी उस दौरान रात लगभग 11.30 बजे स्टाफ का कर्मचारी गोस्वामी नाम का व्यक्ति कमरे में घुस आया और उनकी भांजी के नाजुक अंगो मे हाथ रख जबरजस्ती करने लगा। जिसका विरोध कर उनकी भांजी ने कमरे से बाहर आकर घर मे फोन पर अपनी माँ को जानकारी दे वहां से ले जाने की बात कही। वही पीड़िता के मामा का आरोप है कि जब वह अपने भाई संग अस्पताल पहुंचे तो अन्दर में ताला बन्द था जब उन्होंने ताला खोलने के लिए कहा तो वह ताला नही खोल रहे थे किसी तरह ताला खोला तो वहाँ गोस्वामी के अलावा कोई स्टाफ नही था और न ही कोई पेसेन्ट था। उनके पहुंचने के बाद डा गरिमा और डा० ताहिर वह पहुचे जब उन्होंने कर्मचारी गोस्वामी की हरकतो के बारे में बताया तो सब लोग उलटे ही उनके साथ अभद्रता गाली गलौज करने के साथ धमकी देने लगे और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे मे फुटेज दिखाने को मना कर दिया । जिसके चलते उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जता स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता के मामा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर। मामले की जांच की जा रही है।
.jpg)