लखनऊः मोबाइल फोन बचाने के प्रयास में ट्रेन से गिर युवक गंभीर रूप से घायल , पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
January 05, 2026
लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके में मोबाइल फोन बचाने के प्रयास में एक युवक ट्रेन से गिर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार कराने के बाद पीड़ित पिता ने घटना के तीन सप्ताह बाद स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि मूल रूप से औरेया कोतवाली इलाके में रहने वाले रामू पोरवाल पुत्र स्व० रामस्वरूप पोरवाल के अनुसार बीते 7 दिसम्बर को उनका बेटा सागर पोरवाल चित्रकूट एक्सप्रेस से लखनऊ जंक्सन से कानपुर सेन्ट्रल की यात्रा कर रहा था उस दौरान ब्लाक हट शिवमन्दिर होम सिग्नल के आगे पटरी के किनारे खड़े दो लड़कों ने उनके बेटे सागर का मोबाइल छीनने का प्रयास किया जिसे बचाने के चक्कर में बेटा ट्रेन से नीचे गिर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजवाया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपने बेटे को ट्रामा सेन्टर से रिफर करा इलाज के लिए पीजीआई सैफई इटावा में भर्ती करा उपचार कराने के बाद स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। वही पीड़ित पिता का कहना था उनके बेटे के सिर व पैर में गम्भीर चोटें आयी है घटनास्थल होम सिग्नल के बाहर है, जो आलमबाग लखनऊ में पड़ता है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)