लखनऊः अनियंत्रित कार की टक्कर से युवक चोटिल , मुकदमा दर्ज
January 05, 2026
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बीते शुक्रवार रात्रि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार में युवक को टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। जिसका एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर इलाज चल रहा है। आशियाना थाना इलाके स्थित रजनी खण्ड शारदा नगर निवासी शशांक सोनी पुत्र स्व० अशोक सोनी के अनुसार बीते 2 जनवरी को उनके भाई अभिषेक सोनी उर्फ अंकित सोनी रात्रि लगभग 8.40 बजे अपनी शाप लखनऊ प्रिंटिंग सर्विस से सेक्टर सी एलडीए बाला जी कम्पलेक्स के पास कानपुर रोड थाना कृष्णानगर लखनऊ वाशरूम जाने के लिए सड़क पर जा रहा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुऐ उनके भाई को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। जिसके चलते उनके भाई को गंभीर चोटे आई। जिन्हें इलाज के लिए मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल एण्ड ट्रामा सेन्टर पीजीआई रोड लखनऊ में भर्ती करवाया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद ब्रेन में चोट बता आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। वही पीड़ित के भाई का कहना था उनके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है जिसके चलते उन्होंने उक्त अज्ञात कार चालक के खिलाफ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है।
.jpg)