लखनऊ: आनलाइन लोन की अदायगी न करने पर युवक ने रची अपहरण की झूठी सूचना पुलिस ने गुमशुदा को 72 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
January 10, 2026
लखनऊ । आनलाइन लोन की अदायगी न करने पर अपहरण की झूठी सूचना रचने वाले गुमशुदा युवक को कृष्णा नगर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि बीते 6 जनवरी को राम विहार कॉलोनी पारा रोड थाना पारा निवासी सुनील कुमार पुत्र श्याम लाल की शिकायत पर 35 वर्षिय रजनीश कुमार पुत्र श्याम लाल की गुमशुदगी पंजीकृत कर बरामदगी हेतु 2 टीमें गठित की गयीं थी। जिसे शनिवार को सूचना तंत्र एवं सतत् प्रयासों के माध्यम से जनपद बरेली से सकुलश बरामद कर परिवारीजन के सुपुर्द किया गया है।पुलिस पूछताछ मे गुमशुदा रजनीश ने बताया कि वह विद्युत विभाग इन्द्रलोक कॉलोनी विजयनगर में कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत है और ऑनलाइन गेमिंग के लिये विभिन्न एप्प के माध्यम से लगभग 40 लाख रूपये आनलाइन लोन लिया था, जिसकी अदायगी न करने पर ऑनलाइन कॉल के माध्यम से न्यूड फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी से हतोत्साहित होकर वह अपने घर स्वंय के अपहरण होने की सूचना देकर आफिस से ही दिल्ली व बरेली चला गया। वही युवक को सकुशल पाकर परिजनों ने लखनऊ कमिश्नर कृष्णा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
.jpg)