सुल्तानपुर: राहगीरों में भ्रम पैदा कर रहा गलत माइल स्टोन
January 10, 2026
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील मुख्यालय के समीप चकटेरी गांव में मुसाफिर खाना-देवरा मार्ग पर लगा भ्रामक माइल स्टोन उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगीरों में भ्रम पैदा कर रहा है। उक्त मार्ग के संरक्षण के जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्मिक अधिकारियों की नजर अब तक उस भ्रामक माइल स्टोन पर नहीं पड़ सकी।बतातें चले उक्त मार्ग से रामनगरी अयोध्या को सैंकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन गुजरते हैं। माइल स्टोन पर चकटेरी से बह्रावां की दिशा में मुसाफिरखाना की दूरी 17 किलोमीटर इंगित की गई है, जबकि उक्त दिशा में मुसाफिरखाना है ही नहीं, आगे बह्रावां है जिसकी दूरी अयोध्या मार्ग पर गलत नाम का लगा माइल स्टोन है, जिससे राहगीर होते हैं भ्रमित। कई बाहरी वाहन चालक भ्रमित हो जाते हैं। राम गुलाम, रामवक्ष, नीरज, संदीप, प्रदीप, ओम नारायण दुबे, प्रह्लाद सिंह, प्रदीप कुमार ओझा, स्वामीनाथ यादव, जितेंद्र सिंह, दिनेश दुबे आदि ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन दर्जनों लोगो को उक्त भ्रामक माइल स्टोन के कारण भ्रम पैदा होता है और हम ग्रामीणों को बाहर से आने वाले लोगों को रास्ता बताना पड़ता है। इस संबंध में संबंधित जेई चिंतेंद्र कुमार बिन्दु का कहना है मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा भ्रामक माइल स्टोन लगा है तो उसे जल्द सही करवाया जाएगा।माइल्ड स्टोन ने 3 किमी के करीब है। उक्त भ्रामक माइल स्टोन से दिनभर वाहन चालकों को भ्रम होता है।
