उत्तराखड । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद में “जनदृजन की सरकार, जनदृजन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज न्याय पंचायत पिपली में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। विकासखंड डुंडा की न्याय पंचायत पिपली के राजकीय इंटर कॉलेज थाती धनारी में विधायक गंगोत्री सुरेश चैहान की अध्यक्षता व जिलाधिकारी प्रशांत आर्य उपस्थिति में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता करते हुए आमदृजनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया।
न्याय पंचायत पिपली में आयोजित शिविर में कुल 83 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से विधायक सुरेश चैहान व जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में 63 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
शिविर में ग्रामीणों द्वारा माजफ से डांडा तक मार्ग निर्माण की शिकायत की गई कि लंबे समय से मार्ग निर्माण की मांग की जा रही है। लोनिवि द्वारा अवगत कराया कि वन स्वीकृति की नहीं मिलने के कारण लंबित है जिस पर अभी प्रस्ताव पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के पास स्वीकृति हेतु भेजा है। विधायक द्वारा कहा कि माजफ के दो ग्रामीणों के साथ 20 जनवरी के बाद पर्यावरण मंत्रालय में वार्ता कर जल्द कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया।
किशोर भूषण सेमवाल द्वारा पुजारगांव में एएनएम सेंटर के नए भवन में संचालित और पदों के सर्जन हेतु शिकायत की विधायक द्वारा कहा कि प्रस्ताव बनाकर जल्द भेजा जाएगा। रा.इ.का. पुजार गांव से कंवा तोक तक मार्ग की शिकायत रखी जिस पर लोनिवि अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है जल्द स्वीकृति मिलते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
गोविन्द सिंह पोखरियाल द्वारा भालसी मोटर मार्ग पर बाउंड्री वॉल के प्रतिकर हेतु शिकायत की जिस पर विधायक द्वारा संबंधित अधिकारी को कहा कि 15 दिन में प्रतिकर प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए। पिपली प्रधान वंदना राणा द्वारा मजकोट में ट्रांसफार्मर की अर्थिंग न होने की शिकायत की जिस विद्युत विभाग को 10 दिन के अंदर अर्थिंग से संबंधित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। माजफ में विद्युत की खुली लाइनों की शिकायत पर विधायक द्वारा विद्युत विभाग को जल्द कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। हिंटाणु में लोनिवि द्वारा 500 मीटर मार्ग में से 300 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण हो गया है शेष की शिकायत पर विधायक द्वारा अगले जिला योजना में कार्य पूर्ण हेतु निर्देश दिए।
प्रेम सिंह बिष्ट निवासी कोटी द्वारा बैंक खाते से 12 लाख रुपए की धनराशि अज्ञात द्वारा निकालने की शिकायत की और बैंक में कोई सुनवाई न होने की शिकायत दर्ज की। जिस पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा लीड बैंक मैनेजर को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
न्याय पंचायत पिपली में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 30 प्रमाण पत्र बनाकर सेवाएं प्रदान की गई। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 25 बीपीएल व 05 ैम्ब्ब् व 120 त्ठप् , पंचायतीराज विभाग द्वारा 34 प्रमाण पत्र जारी किए। उद्यान विभाग द्वारा 13 उद्यान कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 09 पेंशन आवेदन, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 03 महालक्ष्मी किट वितरित की और 05 लोगो को जानकारी देकर लाभान्वित किया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 30 केवाईसी, सहकारिता विभाग द्वारा 30 लोगो को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 180 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 82 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।मत्स्य,डेयरी, पशुपालन विभाग द्वारा 11 लोगो को विभागीय जानकारी देकर लाभान्वित किया।
विधायक सुरेश चैहान द्वारा कहा कि जनदृजन की सरकार, जनदृजन के द्वार अभियान से ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जनहित के मुद्दों के निराकरण और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस महत्वपूर्ण अभियान से लोगों को मिल रहा है। सभी विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, मंडल अध्यक्ष प्रेमदत्त भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गंगाडी, किसान मोर्चा अध्यक्ष विक्रम पंवार, मंडल महामंत्री शंभू प्रसाद भट्ट,संजय पंवार, विजय संतरी, ग्राम प्रधान पिपली वंदना राणा, सहित अन्य ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य, उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी रत्नाकर सिंह, अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
