तिलोई: सड़क दुघर्टना में दो सगे भाई घायल
January 25, 2026
तिलोई/अमेठी। रविवार की अपराह्न करीब 3 बजे मोहनगंज चैराहा से जायस रोड पर एक अनियंत्रित इको वैन ने मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाईयों को टक्कर मार दिया जिसमें दोनों को गंभीर चोटे आई हैं।घायलों की पहचान पप्पू सोनकर उम्र करीब 30 वर्ष और छोटू सोनकर उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र हनुमान सोनकर निवासीगण जायस रोड मोहनगंज चैराहा तिलोई अमेठी के रूप में हुई है।परिजनों के मुताबिक दोनों भाई मोटरसाइकिल से जायस किसी काम से निकले थे।जिन्हें घर से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर तेज रफ्तार इको वैन ने टक्कर मार दिया। टक्कर में दोनों भाइयों के पैर फ्रेक्चर होने के साथ साथ शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटे आई हैं।परिजन स्थानीय लोगों की मदद से दोनो घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल दो सौ वेड अस्पताल पहुंचाए जहां पर उनका उपचार जारी है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची मोहनगंज पुलिस ने इको वैन को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
