सोनभद्र। रावर्टसगंज ब्लाक अंतर्गत लोढ़ी टाटा मोटर के पास मणि मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल लोढ़ी में हुआ निःशुल्क कैम्प का आयोजन हुआ जिसमे 150 मरीजों को देखा गया और जांच भी फ्री में किया गया। हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ अशोक यादव ,डॉ पी के रंजन, डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि छोटा मोटा अगर फोड़ा भी होता था तो लोग बाहर भागते थे वही वाराणसी से आये डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि कैसर से परेसान लोग बाहर जाना पड़ता था अब उनको अपने जनपद सोनभद्र में ही कैंसर का इलाज उपलब्ध है। 25 जनवरी 2026( रविवार ) को 3-3 विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया जिसमे 1-कैंसर से संबंधित निशुल्क परामर्श। 2- हृदय, लीवर, किडनी, मस्तिस्क, सुगर, BP एव्ं पेट से संबंधित निशुल्क परामर्श और ECG फ्री 3-त्वचा से संबंधित निशुल्क परामर्श दिया गया। ऐसे ही लगातार निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में मैनेजिंग डायरेक्टर राजू यादव,कैम्प में डॉ सुधीर, सुरेंद्र वर्मा,श्रद्धा सिंह,सुषमा,प्रमोद,बृजेष,मनीष,विनीत,रश्मित यादव,मनोज,महिमा, श्रेया,प्रगति,सुनीता,विमलेश मौजूद रहे।
Sonebhadra: रविवार को "मणि मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल" लोढ़ी में पहली बार आये कैसर के डॉक्टर लोगो को मिलेगा सुविधा।
January 25, 2026
