सुलतानपुर । जनपद के तहसील कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नारा मधईपुर से जुड़ा है आमजन की सुनवाई व त्वारित निस्तारण के लिए लागू सीएम हेल्पलाइन, सीएम पोर्टल में जिम्मेदार अधिकारी ही गुमराह कर फर्जी रिपोर्ट लगा रहे हैं। दर्ज शिकायतों में बिना मौके पर जाए ही विपक्षी से मिलकर एक पक्षीय लगा रहे हैं रिपोर्ट इससे आम नागरिकों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और समस्या जस की तस बनी हुई है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण की हर माह जिलाधिकारी समीक्षा करते है। गत माह हुई बैठक के दौरान शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली व गलत रिपोर्ट पर कुछ अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। इसके बाद भी अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव नहीं आया है। बानगी के तौर पर इन प्रकरणों को लिया जा सकता है, जो संबंधित विभाग की पोल खोल रहे है।
प्रकरण - तहसील कादीपुर क्षेत्र के ग्राम सभा नारा मधईपुर से जुड़ा है जहां पर ग्रामीणों ने आइजीआरएस व अधिकारियों से कई बार शिकायत की थी कि ग्राम सभा की जमीन पर स्थानीय निवासी कोटेदार सुरेश कुमार ने छप्पर रखकर और मकान बनाकर किए हैं कब्जा जिसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई। जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों ने क्षेत्रीय लेखपाल अरुण कुमार को दी लेकिन लेखपाल साहब ने योगी सरकार के मनसा के विपरीत कार्य करते हुए जो कब्जा धारक है उसी को गवाह बनाते हुए ग्राम सभा के दूसरे मामले को दर्शाते हुए आख्या रिपोर्ट लगा दी जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है और खामियाजा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भुगतना और बदनाम होना पड़ता है जिससे सरकार के प्रति जनता का भरोसा उठ जाता है।
