प्रतापगढः फैमिली आई डी कार्ड बनवाए सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से पाए-प्रियंका सोनी
January 05, 2026
प्रतापगढ़।जिले में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी ने सोमवार को बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने प्रदेश मे अध्यासित परिवारों की फैमिली आईडी कार्ड बनाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है उनकी फैमिली आईडी राशन कार्ड ही होगा। जिन परिवारों को वर्तमान में राशन कार्ड नही है उन परिवारो की फैमिली आईडी बनाए जाने की सुविधा दी गई है। जनपद में अब तक एक लाख से अधिक परिवारों की फैमिली आईडी कार्ड जारी किया जा रहा है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि जिन परिवारों की फैमिली आईडी बन गई है उन्हें निःशुल्क कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त के साथ यह भी जानकारी दी गई कि पूर्व में निर्गत फैमिली आई डी में त्रुटि सुधार करने की व्यवस्था पोर्टल पर उपलब्ध हैं। प्रदेश सरकार द्वारा डी बी टी योजना में लाभ हेतु फैमिली आई डी से जोड़े जाने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा है कि सभी लोग जिनके पास राशन कार्ड नही है वे फैमिली आई डी कार्ड बनवाए जाने हेतु विकास खंड में खंड विकास अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
.jpg)