सुल्तानपुर । जनपद सुल्तानपुर में छात्रा से गैंगरेप के सनसनीखेज मामले के मुख्य आरोपी और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश आजम खान उर्फ तालिब को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। यह कार्रवाई सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
फरधान थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा 15 दिसंबर की सुबह अपनी सहेली के साथ कोचिंग जा रही थी। लखीमपुर-बेहजम रोड पर लीलाकुआं के पास बाइक सवार तीन बदमाशोंकृसलमान, मुख्तार और तालिबकृने उसकी बाइक रोक ली। तीनों छात्रा को जबरन सड़क किनारे गन्ने के खेत में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीड़िता आरोपियों को पहचान नहीं पाई थी, जिसके चलते उसने संदेह के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों की पहचान की और उनकी तलाश शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फरधान पुलिस के साथ-साथ एसओजी को भी लगाया गया।
सुल्तानपुर के एसपी कुंवर अनुपम सिंह के अनुसार, लखीमपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना लंभुआ क्षेत्र में गैंगरेप का खतरनाक अपराधी आजम खान उर्फ तालिब मौजूद है। सूचना मिलते ही सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की।
लंभुआ के दियरा पास छभ् 731 के पुल के पास पर एक बाइक से आते दिखने पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान आजम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसे लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इस मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है।
आजम खान उर्फ तालिब (उम्र 26 वर्ष) लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र का निवासी था। उसके खिलाफ गैंगरेप समेत कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें लूट, हत्या का प्रयास और गैंगरेप जैसे गंभीर अपराध शामिल थे। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
यह एनकाउंटर यूपी में बीते 100 दिनों में 15वां एनकाउंटर बताया जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में औसतन हर सप्ताह एक एनकाउंटर की कार्रवाई हो रही है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।
पूरे मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
