जामो: नीम के पेड़ से निकल रहा दूध! देखने वालों की लगी रहती भीड़
January 27, 2026
जामो/अमेठी। विकासखंड के रानी का पुरवा गौरा के पास में सुरेश यादव के खेत में एक नीम का पेड़ है इस स्थान को महरनियां माई कहा जाता है इस पेड़ में कई दिनों से दूध निकल रहा है उसे देखने वालों की भीड़ लगी रहती है गांव वाले कुछ कहते हैं शायद कोई दिक्कत है या परेशानी है गांव पर तरह-तरह के प्रश्न लोग कहा करते हैं और इसे देखने के लिए भी लोग बराबर आ रहे हैं इस पेड़ में दूध निकालने से खास बात यह है इसका कोई प्रयोग ना करें शासन प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि इस कहीं लगाने खाने आदि से नुकसान तो नहीं है फिलहाल देखने वालों की भीड़ लगी रहती है जामों विकासखंड के गौरा के पास में रानी के पुरवा में स्थित है यह महरनिया माई नामक स्थान पर नीम का पेड़ जिसमें से दूध निकल रहा है ।
